हरियाणा – नूंह में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा, कई पुलिसकर्मी घायल

251 0

हरियाणा के नूंह जिले में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा भड़क गई। इसमें कई पुलिसवालों के घायल होने की सूचना है। रिपोर्ट के मुताबिक दो गुट आपस में लड़ पड़े और पथराव करने लगे। हरियाणा के नूह समेत गोकलपुर, चंडाका, जाटका सिसौना, बुबल्हेड़ी और बिसरू समेत कई गांवों में सरपंच-पंच के लिए चल रहे मतदान के बीच हिंसा भड़की है। पंचायत चुनाव के दौरान भिवानी, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर जिले में शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे।

पुलिस के मुताबिक कई लोगों को गोली लगने की खबर है। घायलों को मंडी खेड़ा के अल आफिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। यहां दोनों प्रत्याशियों के गुट में वोट को लेकर झगड़ा हुआ था। अभी स्थिति शांत है। पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में है। मेवात के एसपी वरुण सिंगला का कहना है कि इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है लेकिन अभी वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से फिर से शुरू हो गई है और और अब तक 25 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गयी है।

जानकारी के अनुसार पोलिंग पार्टी से बातचीत करते हुए दो पक्ष आपस मे भिड़ गए थे जिसके बाद पथराव-फायरिंग हो गयी। इससे पहले मोहम्मद बास उर्फ बुचाका गांव में चुनाव से एक दिन पहले दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। इस घटना से गांव पहुंची पोलिंग पार्टियों में दहशत का माहोल है।

गांव मोहम्मद बास उर्फ बुचाका निवासी आशिक नम्बरदार, हनीफ पूर्व सरपंच ने मीडिया को बताया कि मंगलवार देर शाम उनके गांव के बूथ नम्बर 113 व 114 पर पोलिंग पार्टी आई थी। वे उनकी सुविधाओं का जायजा लेने गांव के स्कूल में पहुंचे थे। तभी दूसरे पक्ष के गफ्फार और उनकी पार्टी के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि गफ्फार पक्ष के लोगों ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक पत्थर उनके समर्थक खूबी के सिर में लग गया और वह घायल हो गया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

स‍िख यात्री अब कृपाण के साथ कर सकेंगे फ्लाइट में सफर, नागरिक उड्यन मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

Posted by - March 14, 2022 0
नागरिक उडयन मंत्रालय की ओर से सिख यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है। दरअसल अब सिख यात्री विमान में…

COVID-19: भारत को मिले दो और टीका COVOVAX व CORBEVAX, नई गोली Molnupiravir को भी इमरजेंसी यूज की मंजूरी

Posted by - December 28, 2021 0
केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ के कोविड-19 रोधी टीके ‘कोवोवैक्स’ और ‘बायोलॉजिकल ई’ कम्पनी…

कांग्रेस नेता ने शक में क‍िया पत्‍नी का मर्डर: स‍िर में गोली मार एमपी से भागा, यूपी में पकड़ाया

Posted by - June 28, 2022 0
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शक के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया को…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *